- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अब थाईलैंड से एयर इंडिया के विमान को लेकर आज एक और बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि बम होने की सूचना मिलने पर थाईलैंड के फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट एआई -379 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयर इंडिया के विमान एआई-379 156 लोग सवार थे। इस विमान को फुकेट से दिल्ली आना था।
खबरों के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई -379 ने फुकेट एयरपोर्ट से भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे टेकऑफ किया था। एयर इंडिया का ये विमान अंडमान सागर के ऊपर एक बड़ा घेरा बनाते हुए पलटा और इसके बाद इसकी थाईलैंड के फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग की।
बम की धमकी की सूचना मिलते ही फुकेट एयरपोर्ट की ओर से एयरपोर्ट कंटिन्जेंसी प्लान को सक्रिय कर दिया गया है। आपको बात दें कि गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने से 265 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
PC: hindi.moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें