Rajasthan: वित्त मंत्री दीया कुमारी 8 फरवरी को करेगी राजस्थान का बजट पेश, 20 सालों का बदलेगा इतिहास

Samachar Jagat | Friday, 02 Feb 2024 12:47:13 PM
Rajasthan: Finance Minister Diya Kumari will present the budget of Rajasthan on February 8, history of 20 years will change.

इंटरनेट डेस्क। देश की मोदी सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश कर दिया है और अब राजस्थान की सरकार भी अपना बजट पेश करेगी। बता दें की इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए है और यहां पर भाजपा की सरकार बनी है, ऐसे में अब सबकी नजरे यहां आ टिकी है। इसका एक कारण यह भी है की इस बार 20 सालों में पहली बार कोई स्वतंत्र रूप से वित्त मंत्री बजट पेश करेगा।

इससे पहले 20 सालों तक वित्त मंत्री के रूप में खुद सीएम ही बजट पेश करते रहे हैं, कभी गहलोत तो कभी वसुंधरा राजे। ऐसे में इस बार स्वतंत्र रूप से बनी वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेगी। बता दें की दीया कुमारी 8 फरवरी को पहला बजट पेश करेगी।

हालांकि यह बजट पूर्ण कालिक नहीं होकर लेखानुदान होगा। लेकिन फिर भी सियासत की नजरें राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी के बजट पर होगी। बता दें की भजनलाल सरकार 8 फरवरी को लेखानुदान सदन में प्रस्तुत करेगी और जिसे पारित भी करवाया जाएगा। 

pc- oneindia hindi

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.