Rajasthan High Court को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां का सर्च अभियान जारी

Hanuman | Friday, 31 Oct 2025 02:01:39 PM
Rajasthan High Court receives bomb threat, security agencies continue search operation

इंटरनेट डेस्क। राजधान में एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अब राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली है। बम से उठाने की धमकी की सूचना मिलते ही जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड़ में आ गई हैं।

इसके बाद तत्काल प्रभाव से राजस्थान हाईकोर्ट कोर्ट परिसर को खाली करवा लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां की ओर से यहां पर बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस धमकी के बाद जयपुर अफरा-तफरी का माहौल है।  सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां की ओर से कोर्ट परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्तों को सील करवा दिया गया है।

मौके पर बम निरोधक दस्ता, आतंकवाद निरोधक दस्ता, सिविल डिफेंस, दमकल सहित सभी सुरक्षा और इमरजेंसी एजेंसियां अपनी कार्रवाई कर रही हैं। आपको बता दें कि राजस्थान में इससे पहले भी कई बार बम से उठाने की धमकियां मिल चुकी हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम और कई स्कूलों को बम से उठाने की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि ये धमकियां अफवाह ही साबित हुई हैं।

PC: etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.