Rajasthan: 15 दिसंबर को जयपुर के रामनिवास बाग में होगा नए सीएम भजन लाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह, पीएम रहेंगे मौजूद

Shivkishore | Thursday, 14 Dec 2023 08:58:43 AM
Rajasthan: Swearing-in ceremony of new CM Bhajan Lal Sharma will be held at Ramniwas Bagh, Jaipur on 15th December, PM will be present.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शुक्रवार को सुबह 11.15 बजे शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर एक बड़ी सभा जयपुर के रामनिवास बाग में आयोजित की जा रही है, जिसेे लेकर तैयारिया भी जोरो शोरो से चल रही है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी मौजूद रहेंगे। साथ ही इस मौके पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

भाजपा पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करना चाहती थी। लेकिन बाद में स्थान बदलकर रामनिवास बाग कर दिया गया। शर्मा के साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे। दो सौ सदस्यीय विधानसभा में इस बार 199 सीटों पर चुनाव हुए हैं। एक सीट पर पांच जनवरी को मतदान होगा।

pc- abp news
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.