CM Shri Chauhan: शिवराज ने पीपल, नीम और कचनार के पौधे रोपे।

varsha | Thursday, 20 Apr 2023 03:11:45 PM
Shivraj planted Peepal, Neem and Kachnar saplings.

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, नीम और कचनार के पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ भारतीय सेन समाज तथा साईं सरिता स्मृति संस्थान के प्रतिनिधियों ने पौध-रोपण किया। भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैलू सेन, साई सरिता स्मृति संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती नीता पासपुल सहित संस्था के सदस्यों ने पौधे रोपे।

निर्मल कुमार, रामपाल सिह वर्मा, कुलदीप वर्मा, राजवीर जाट, मनोज जाट, श्रीमती बृजुला सचान और श्रीमती प्रतिमा जाट भी पौध-रोपण में शामिल हुए। 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.