- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के कंडवा के पास एक सीआरपीएफ वाहन दुर्घटना का शिकार हुआ है। इसके कारण तीन सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए।
खबरों के अनुसार, उधमपुर, एडिशनल एसपी संदीप भट ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान प्रारम्भ किया गया है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि आज जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के कदवा इलाके में सुबह करीब 10:30 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का वाहन सडक़ से फिसलकर नाले में जा गिरा। इस हादसे में तीन जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं 15 अन्य घायल हो गए। घटना के समय जवान बसंतगढ़ से एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। सीआरपीएफ वाहन में अर्धसैनिक बल की 187वीं बटालियन सवार थी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इस हादसे पर दुख प्रकट किया है।
PC: agniban
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें