BCCI सिराज को देगा अतिरिक्त प्राइज मनी, मिलेंगे अन्य खिलाड़ियों से इतने लाख रुपए ज्यादा 

Hanuman | Thursday, 07 Aug 2025 01:07:30 PM
BCCI will give Siraj extra prize money, he will get this many lakh rupees more than other players

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई ने अलग से बड़ा इनाम देने का ऐलान किया है। 

ओवल में खेले गए अन्तिम मैच में मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाज से भारत ने ये मैच जीता था। इससे टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ करवाने में सफल रही। पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने वाले सिराज ने सबसे ज्यादा 23 विकेट अपने नाम किए।

ओवल टेस्ट में सिराज ने नौ विकेट झटके थे। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे, जिससे भारत को मैच में जीत मिली। उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें अतिरिक्त प्राइज मनी देने का निर्णय लिया है। 

खबरों के अनुसार, एक टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी प्लेयर्स को बतौर मैच फीस 15-15 लाख रुपए बीसीसीआई की ओ से दिए जाते हैं। ओवल टेस्ट में पांच विकेट चटकाने के लिए भारतीय बोर्ड की ओर से सिराज को प्रति विकेट एक लाख यानी पांच लाख रुपए अतिरिक्त प्राइज मनी देने का निर्णय लिया है। 

PC:  cricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.