लखीमपुर खीरी घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को 3 दिन की SIT की रिमांड पर भेजा, वकील ने रिमांड पर भेजे जाने पर जताई आपत्ति

Samachar Jagat | Monday, 11 Oct 2021 05:34:43 PM
Union Minister of State for Home Affairs Ajay Mishra's son Ashish Mishra sent on remand for 3 days SIT regarding Lakhimpur Kheri incident, lawyer objected to being sent on remand

इंटरनेट डेस्क। लखीमपुर खीर घटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को आखिरकार आज सोमवार को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। आज अदालत ने आशीष मिश्रा के तीन दिन के रिमांड के लिए एसआईटी को मंजूरी दी है।

 

Lakhimpur Kheri incident | MoS Ajay Mishra Teni's son Ashish Mishra has been sent to three-day police remand with conditions: SP Yadav, Prosecution Advocate pic.twitter.com/H8Ecg5MA4M

— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2021

आज सोमवार सुबह ही लखीमपुर खीरी मामले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आशीष मिश्रा की पेशी के बाद सुनवाई शुरू हुई। एसआईटी ने आशीष की 14 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन अदालत ने तीन दिन की रिमांड मंजूर की है। रिमांड की अवधि 12 अक्टूबर से शुरू होगी।

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, मेडिकल होने के बाद ही आशीष को कस्टडी में लिया जाएगा। वहीं जेल में जाने से पहले भी मेडिकल किया जाएगा। एसआईटी दूर से ही पूछताछ करेगी। वहीं आशीष मिश्रा के वकील ने रिमांड को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि आशीष मिश्रा से जो पूछा जाना चाहिये वो पूछा जा चुका है फिर रिमांड की क्या जरूरत थी। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.