1999, 2003 और 2007 में लगातार तीन वर्ल्डकप फाइनल में 50 रन की पारी खेलकर आस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने वाले क्रिकेट जगत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज रहे एडम गिलक्रिस्ट ने आज ही के दिन 14 साल पहले बनाया था ये वर्ल्ड रिकॉर्ड?

Samachar Jagat | Wednesday, 17 Nov 2021 12:13:02 PM
Adam Gilchrist, the best wicket-keeper batsman in the cricket world, who made Australia champion by scoring 50 runs in three consecutive World Cup finals in 1999, 2003 and 2007, made this world record 14 years ago on this day?

स्पोर्ट्स डेस्क। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपना योगदान देने वाले पूर्व कंगारू खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने अपने क्रिकेट करियर में आज ही के दिन 14 साल पहले 2007 में टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान वे टेस्ट क्रिकेट की हिस्ट्री में सबसे पहले 100 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। एडम गिलक्रिस्ट ने आस्ट्रेलियाई टीम मेें अटैकिंग खिलाड़ी के रूप में भूमिका निभाई थी। क्रिकेट जगत के बेहतरीन विकेटकीपरों की लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट का नाम सबसे ऊपर रखा जाएगा। 

एडम गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 में पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 57 गेंदों पर शतक लगाकर आस्ट्रेलिया को इस मैच में जीत दिलाई थी। गिलक्रिस्ट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 17 और वनडे क्रिकेट में 16 शतक दर्ज हैं। 

लगातार तीन 50-50 ओवर वर्ल्डकप में 1999, 2003 और 2007 के फाइनल मैच में कम से कम 50 रन बनाने वाले गिलक्रिस्ट दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है जिनके नाम ये अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। इन तीनों ही वर्ल्डकप में आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। लगातार तीन वर्ल्डकप जीतने वाली आस्ट्रेलिया एकमात्र टीम है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.