AFG v/s SCOT : ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के सुपर-12 में 17वें मैच में अफगानिस्तान का जीत से आगाज, अफगानिस्तान के 191 रनों के लक्ष्य के आगे मात्र 60 रनों पर आलआउट हो गई स्कॉटलैंड की टीम, इस गेंदबाज ने ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप किया ऐसा पहली बार, बनाया ये रिकॉर्ड ?

Samachar Jagat | Monday, 25 Oct 2021 11:05:01 PM
AFG v/s SCOT : Afghanistan's victory in the 17th match in the Super-12 of the Twenty20 World Cup, Afghanistan was all out for just 60 runs in front of the target of 191 runs Scotland team, this bowler did the Twenty20 World Cup for the first time, made this record?

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्कप 2021 के सुपर-12 में खेले गए 17वें मैच में अफगानिस्तान ने एकतरफा अंदाज में मुकाबले में स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से हराकर ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप अभियान में पहली जीत दर्ज करके जीत के साथ खाता खोला है। वहीं स्कॉटलैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान द्वारा रखे गए 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की टीम 10.2 ओवर में मात्र 60 रनों पर आलआउट हो गई। इस तरह अफगानिस्तान ने 130 रनों से ये मुकाबला जीत लिया। अफगानिस्तान की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने। रहमान ने स्कॉटलैंड के बेशकीमती 5 विकेट चटकाकर अफगानिस्तान को मैच में विजयी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ने चार ओवर की गेंदबाजी में 20 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप में ये पहला किसी गेंदबाज द्वारा लिए गए एक ही मैच में पांच विकेट हैं। रहमान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच और मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर आफ द मैच दोनों घोषित किया गया। स्कॉटलैंड की ओर से एकमात्र ओपनर जॉर्ज मुन्से ने 25 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान काएले कोएत्जर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंट के पांच बल्लेबाजों को शू्न्य के स्कोर पर आउट किया। 

इससे पहले, आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के 17वें मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर हजरुत्तुलाह जाजई के 44 रन और नजीमुल्लाह जदरान के 59 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया है। स्कॉटलैंड को जीत के लिए 191 रन बनाने होंगे। अफगानिस्तान की ओर से जाजई ने 30 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और तीन छक्के लगाए। मोहम्मद शहजाद ने दूसरे विकेट के लिए 22 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.