सुरेश रैना के बाद Shikhar Dhawan भी आए ईडी के रडार पर, इस मामले में हाेगी पूछताछ

Hanuman | Thursday, 04 Sep 2025 12:25:47 PM
After Suresh Raina, Shikhar Dhawan also came on ED's radar, will be questioned in this case

खेल डेस्क। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अब एक अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के रडार पर हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को इस संबंध में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

खबरों के अनुसार, ईडी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। ईडी ने इससे पहले इस मामले में पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना से पूछताछ कर चुकी है। ईडी की ओर से आठ घंटे तक सुरेश रैना से पूछताछ कर  उनका बयान दर्ज किया था।

खबरों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी 1xBet नामक 'अवैध' सट्टेबाजी एप से जुड़ी इस जांच के हिस्से के रूप में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत पूर्व बाएं हाथ बल्लेबाज शिखर धवन का बयान दर्ज करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि शिखर धवन कुछ विज्ञापनों के जरिए इस एप से जुड़े हुए थे। ईडी इस एप से उनके संबंधों का पता लगाना चाहता है। 

PC: amritvichar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.