नहीं थम रहा है Indian क्रिकेटरों के संन्यास का सिलसिला, अब इस दिग्गज ने कहा अलविदा

Hanuman | Thursday, 04 Sep 2025 01:01:49 PM
The series of retirement of Indian cricketers is not stopping, now this legend has said goodbye

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेटरों का इस साल संन्यास का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। विराट कोहली, राेहित शर्मा और आर अश्विन के बाद एक और भारतीय दिग्गज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब 25 साल तक प्रोफेशनल क्रिकेट में एक्टिव रह अमित मिश्रा ने आज भारत से संबंधित क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

इसके साथ ही स्टार स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा अब  इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल के साथ-साथ भारत की डोमेस्टिक क्रिकेट में भी नजर नहीं आएंगे। हालांकि, अब वे विश्व की  अन्य टी20 लीगों में खेलते नजर आ सकते हैं।   प्रेस रिलीज जारी करते हुए अमित मिश्रा ने अपने संन्यास की जानकारी दी।

अमित मिश्रा ने भारत की ओर से 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 76, वनडे में 64 और टी20आई क्रिकेट में 16 विकेट हासिल किए हैं। उनकी गिनती आईपीएल के स्टार गेंदबाजों में होती है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में  174 विकेट अपने नाम किए हैं। 152-152 फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं। 

PC: crictoday, abplive, jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.