Ashok Gehlot का बड़ा बयान, कहा- राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर जो बात 2016 में कही थी...

Hanuman | Thursday, 04 Sep 2025 02:15:28 PM
Ashok Gehlot's big statement, said- what Rahul Gandhi had said about GST in 2016...

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार को जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में देश के आम लोगों, छोटे कारोबारियों और किसानों को बड़ी राहत देने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में मोदी सरकार पर भी  निशाना साधा है।

इस संबंध में अशोक गहलोत ने आज एक्स के माध्यम से कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर जो बात 2016 में कही थी, अंततः 9 साल तक जनता को महंगाई का झटका देने के बाद 2025 में मोदी सरकार ने वो बात मान ली।

इतना विलंब क्यों किया गया? अब इसे लेकर मोदी जी वाहवाही लूटना चाहते हैं, लेकिन राहुल गांधी के सुझाव को पहले ही मानकर इस फैसले को पहले ही ले लेते तो आमजन और अर्थव्यवस्था का इतना नुकसान न होता। आपको बता दें कि जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई चीजों को कर मुक्त करने का फैसला लिया गया है। 

PC: patrika 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.