- SHARE
-
खेल डेस्क। ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में पिंक बॉल से खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन के खेल में भी मिचेल स्टार्क की गेंदों का कहर देखने को मिला है। मैच के पहले ही दिन स्टार्क ने इंग्लैंड के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 325 रनों का स्कोर ही खड़ा कर सकी। मिचेल स्टार्क पहले दिन के खेल में कुल 6 विकेट अपने नाम कर एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की।
इससे उनके टेस्ट क्रिकेट में विकटों की संख्या कुल 418 विकेट हो चुकी है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में घर पर खेलते हुए अपने 250 विकेट भी पूरे किए। मिचेल स्टार्क इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में पहले ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने घर में 250 विकेट पूरे किए हो। स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के गेंदबाज के तौर पर घर पर 250 या उससे अधिक विकेट हासिल करने वाले दुनिया के केवल तीसरे गेंदबाज बन हैँ। उनसे पहले ये उपलब्धि टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के रंगना हेराथ और भारत के रवींद्र जडेजा ने हासिल की है। ये दोनों स्पिन गेंदबाज हैं। हेराथ ने 278 विकेट और जडेजा ने 256 विकेट घर में झटके हैं। स्टार्क के घर में 251 विकेट हो चुके हैं। अब इस मामले में स्टार्क के पास रवीन्द्र जडेजा को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
ये उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बने
मिचेल स्टार्क घर में 250 विकेट का आंकड़ा पूरा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क से पहले ये कारनामा महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न, ग्लेन मैक्ग्रा और नाथन लियोन ही करने में कामयाब हो सके थे।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें