- SHARE
-
खेल डेस्क। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 5 फरवरी 1999 को गुना, मध्यप्रदेश में हुआ था। अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी के दम पर विश्व क्रिकेट में अपनी विशेष पहचान बना ली है। टी20 क्रिकेट में वह टीम इंडिया की ओर से सबस ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 63 मैचों 99 विकेट हासिल किए हैं।
जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको अर्शदीप की कुल संपत्ति की बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार, इस भारतीय गेंदबाज की नेटवर्थ 10-12 करोड़ के आसपास है। साल 2025 आईपीएल ऑक्शन में अर्शदीप को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में अपने साथ फिर से जोड़ा है। अर्शदीप सिंह को बीसीसीआई से सालाना 1 करोड़ रुपए मिलता है। वहीं एक वनडे के लिए 6 लाख रुपए और 3 लाख रुपए हर अन्तरराष्ट्रीय टी20 मैच के लिए मिलते हैं।
अपने परिवार के साथ आलीशान घर में रहते हैं अर्शदीप
भारत का ये युवा तेज गेंदबाज पंजाब के खरड़ में स्थित आलीशान घर में अपने परिवार के साथ रहता है। इसी फोटोज वह सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अर्शदीप के पास कई महंगी गाड़ियां हैं। उनके पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक मारुति विटारा ब्रेज़ा है। खबरों के अनुसार, अर्शदीप के पास एक फेरारी, एक लेम्बोर्गिनी और एक निजी जेट भी है। अर्शदीप सिंह की गिनती अब दिग्गज तेज गेंदबाजों में होने लगी है। अब उनके पास टी20 क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार विकेट पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें