Delhi : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी आतंकवादी, दिल्ली और आसपास के इलाके में आतंकी घटना को अंजाम देने वाला था आतंकी मोहम्मद अशरफ

Samachar Jagat | Tuesday, 12 Oct 2021 05:24:36 PM
Delhi : Pakistani terrorist caught by Special Cell of Delhi Police, terrorist Mohammad Ashraf was about to carry out terrorist incident in Delhi and surrounding areas

इंटरनेट डेस्क। भारतीय सुरक्षाबलों को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली से आज एक पाकिस्तान का आतंकवादी गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अशरफ को आज मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।आतंकी को गिरफ्तारी के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया जहां से कोर्ट ने आतंकी को 14 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

 

Pakistani terrorist Mohd Asraf who was arrested from Delhi's Laxmi Nagar area has been brought to Patiala House Court. pic.twitter.com/YFdkYPirL7

— ANI (@ANI) October 12, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, गिरफ्त में आया आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला है। वहीं दिल्ली व आसपास के इलाकों में आतंकी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे। इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पाकिस्तानी आतंकी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से पकड़ा है। साथ ही उसके पास से हथियार तथा गोला बारूद भी बरामद किये गए हैं। 

 

Pakistani terrorist Mohd Asraf who was arrested from Delhi's Laxmi Nagar area remanded to14-day police custody, by Delhi court pic.twitter.com/24i2LGsCgu

— ANI (@ANI) October 12, 2021

दिल्ली पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए आतंकी के पास से फर्जी दस्तावेजों के जरिये कई भारतीय पहचान पत्र भी मिले हैं जिनमें उसे 15 साल से भारतीय नागरिक बताया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकी से और जानकारी हासिल कर रही है। 

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.