FIFA World Cup 2022: ये तीन टीमेें है इस बार वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार

Samachar Jagat | Wednesday, 16 Nov 2022 08:59:10 AM
FIFA World Cup 2022: These three teams are strong contenders to win the World Cup this time

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप का फीवर उतरने के साथ ही अब लोगों को फीफा वर्ल्ड कप का फीवर चढ़ने वाला है। जी हां 20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप की शुरूआत होने जा रही है, इस बार फीफा वर्ल्ड कप कतर में आयोजित किया जा रहा है और इसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

जानकारों की माने तो इस बार के फीफा वर्ल्ड कप जीतने की तीन टीमें प्रबल दावेदार मानी जा रही है और ये तीन टीमें है स्पेन, जर्मनी, ब्राजील। इन तीन टीमों को इस वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार इस बार इस वर्ल्ड कप में 32 टीमें भाग ले रही हैं। करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 64 मैच खेले जाएंगे। जिनके बीच 48 लीग मैच होंगे। यहां से जीतकर जाने वाली 16 टीमें ही अगले दौर में पहुंचेंगी। 14 और 15 दिसंबर को सेमीफाइनल मैच होंगे। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.