Asia Cup: इंटरनेशनल करियर में सबसे तेज 77 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने विराट, इस दिग्गज को छोड़ा पीछे

Samachar Jagat | Tuesday, 12 Sep 2023 10:23:26 AM
Asia Cup: Virat became the fastest player to score 77 centuries in his international career, left this legend behind

इंटरनेट डेस्क। भारत पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला बड़ा ही शानदार रहा। इस मैच में भारतीय प्रशंसको को विराट और केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। साथ ही इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से भी हराया। इस मैच में विराट के नाम एक बड़ी उपलब्धि भी हुई।

बता दें की उन्होंने इस मैच के दौरान शतकीय पारी खेली और 94 गेंदों पर 112 रन बनाए। इसके साथ ही विराट कोहली इंटरनेशनल करियर में सबसे तेज 77 शतक जमाने वाले बैटर बन गए। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। 

बता दें की तेंदुलकर को 77 शतक बनाने में 593 पारियां खेलनी पड़ी थी। जबकी कोहली ने 561 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। बता दें की विराट कोहली के नाम वनडे में 47, टेस्ट में 29 और टी-20 में एक शतक है। अब तक विराट ने तीनों फॉर्मेट में कुल 77 शतक लगाए हैं।

pc- espncricinfo.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.