खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच भारत के खिलाफ आज खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अपने नाम एक उपलब्धि दर्ज करवाने में सफल रहे।
फिंच ने इस मैच के दौरान अपने वनडे क्रिकेट करियर के पांच हजार रन पूरे किए। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 16वें बल्लेबाज बन गए हैं। फिंच ने ये उपलब्धि वनडे की 126वीं पारी में हासिल की। इसके साथ ही वह सबसे कम पारियों में पांच हजार रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में पहले स्थान पर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने 115वीं पारी में पांच हजार रन पूरे किए।
वहीं डी जोंस ने 128, मैथ्यू हेडन ने 132 और माइकल बेवन ने 135 पारियों में पांच हजार रन बनाए हैं। फिंच भारत के खिलाफ पहले वनडे में 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके साथ ही उनके वनडे में 5010 रन हो गए हैं।