आईपीएल के पहले क्वालीफायर मैच में दिल्ली ने चेन्नई को दिया 173 रनों का लक्ष्य, चेन्नई ने 14 ओवरों में तीन विकेट पर 117 रन बनाए

Samachar Jagat | Sunday, 10 Oct 2021 11:00:07 PM
In the first qualifier match of IPL, Delhi gave a target of 173 runs to Chennai, Chennai scored 117 runs for three wickets in 14 overs.

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 172 रन बनाए हैं। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खबर लिखे जाने तक 14 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बना लिये हैं। चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने अपना अर्धतक पूरा कर लिया है। वहीं रोबिन उथप्पा चेन्नई के लिए पहली बार यूएई में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए। फाफ डु प्लेसिस ने निराश किया और एक रन बनाकर एनरिक नोर्त्जे की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 

 

???? - run partnership comes up between @Ruutu1331 & @robbieuthappa ????????

Live - https://t.co/38XLwtuZDX #Qualifier1 #VIVOIPL pic.twitter.com/2krB9oTU8b

— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021


इससे पहले दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंदों पर नाबाद 51 रनों की बेजोड़ पारी खेली। शिमरॉन हिटमायर 24 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेलकर ब्रावो की गेंद पर जड़ेजा को कैच थमा बैठे। शॉ ने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं पंत ने तीन चौके और दो छक्के लगाए। हिटमायर ने तीन चौके और एक छक्का लगाया। 

अक्षर पटेल ने 10 रन, पूर्व कप्तान शिखर धवन 7 रन, श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली की ओर से टॉम कुरैन को दो विकेट जबकि एनरिक नोर्त्ज को एक विकेट मिल चुका है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.