IND v/s AUS (W) 3rd T-20 : आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने तीसरे टी-20 में भारतीय टीम को 14 रन से हराकर 2-0 से जीती ट्वेंटी-20 सीरीज, इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर आफ द मैच व प्लेयर आफ द सीरीज ?

Samachar Jagat | Sunday, 10 Oct 2021 05:40:05 PM
IND v/s AUS (W) 3rd T-20 : Australian women's team defeated the Indian team by 14 runs in the third T20 and won the Twenty20 series 2-0, this player got the player of the match and player of the series?

स्पोर्ट्स डेस्क। आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय महिला टीम को 14 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की। आस्ट्रेलिया ने तीसरे ट्वेंटी-20 मैच में भारत को 14 रन से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना पाई। दूसरे ट्वेंटी-20 में आस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से भारत को मात दी थी। वहीं पहला ट्वेंटी-20 बारिश के कारण रद्द हो गया था। 

 

India fall short by 14 runs in their chase of 150 in the final T20I.

The multi-format series ends 11 points to 5 in favour of Australia ????#AUSvIND | https://t.co/V2sEcMWQVY pic.twitter.com/GU5VnAubm6

— ICC (@ICC) October 10, 2021

भारतीय टीम की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों पर सर्वाधिक 52 रन बनाए। वहीं शेफाली वर्मा मात्र एक रन बनाकर आउट हो गईं। जेमिमा रोड्रिग्ज 23 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर 13 रन, पूजा वस्त्राकर 5 रन, हरलीन देओल दो रन बनाकर आउट हुईं। ऋचा घोष 23 रन और दीप्ति शर्मा 9 रन बनाकर नाबाद रहीं। 31 गेंदों पर 44 रन पारी खेलने वाली ताहिला मैक्ग्राथ को प्लेयर आफ द मैच व प्लेयर आफ द सीरीज चुना गया।  

आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अऩुसार, आस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर बेथ मूने ने 43 गेंदों पर सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। मूने ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए। वहीं ताहिला मैक्ग्राथ 31 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर लौटीं। वारेहम 13 रनों पर नाबाद रही। एश्ले गार्डनर एक रन, एलिस पैरी ने 8 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने सर्वाधिक दो विकेट लिये। वहीं रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट निकाला। 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.