- SHARE
-
खेल डेस्क। जो रूट (नाबाद 99 रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 251 रन बना लिए हैं। जो रूट ने अपनी इस पारी के दम पर एक उपलब्धि भी हासिल की।
रूट ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपना 103वां 50 प्लस स्कोर खड़ा किया। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कालिस और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट कॅरियर में 119 बार ऐसा किया था।
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की पांचवें नंबर पर हैं। वह 13198 टेस्ट रन बना चुके हैं। जो रूट आज बड़ी पारी खेल इंग्लैंड को विशाल स्कोर तक पहुंचा सकते हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें