इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद Suryakumar और Shivam Dube को इस टीम में मिली है जगह

Hanuman | Tuesday, 04 Feb 2025 02:32:57 PM
After winning the T20 series against England, Suryakumar and Shivam Dube have got a place in this team

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज में मिली 4-1 की जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे को मुंबई टीम में जगह मिली है। भारत के ये दोनों ही स्टार क्रिकेटर हरियाणा के खिलाफ आठ फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

दोनों को मुंबई की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। दोनों ही रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में मुंबई की तरफ से एक-एक मैच खेल चुके हैं। सूर्यकुमार पिछले गत वर्ष मुंबई की तरफ से महाराष्ट्र के खिलाफ और शिवम दुबे जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई टीम का हिस्सा थे।

मुंबई और हरियाणा के बीच क्वॉर्टर फाइनल मैच रोहतक के लाहली स्थित चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में अनुभवी क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे मुंबई की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस टीम में रोहित शर्मा को नाम नहीं है। इस मैच में मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।

PC: hindi.thesportstak 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.