IND vs ENG: इस क्रिकेटर की आठ साल बाद हुई भारतीय टीम में चौंकाने वाली वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ लगा चुका है तिहरा शतक 

Hanuman | Saturday, 24 May 2025 02:40:30 PM
IND vs ENG: This cricketer made a surprising comeback in the Indian team after eight years, has scored a triple century against England

खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का आज ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभगम गिल को दी गई है। वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। अजीत आगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर का चयन कर सभी को चौंका दिया है। उनका आठ साल के बाद भारतीय टीम में चयन हुआ है।

करुण नायर ने 2017 में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। उन्हें श्रेयस अय्यर पर वरीयता मिली है।  करुण नायर भारतीय टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वीरेन्द्र सहवाग दो बार ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। करुण नायर ने छह टेस्ट मैचों की सात पारियों में 374 रन बनाए हैं।  उनमेें से एक पारी में तो उन्होंने नाबाद 303 रन की पारी खेली थी।  

उन्होंने इग्लैंड के खिलाफ ही साल 2016 में चेन्नई में ये तिहरा शतक लगाया था। इस पारी में उन्होंने केवल 381 गेंदों का सामना किया था। उन्होंने 32 चौके और चार छक्के लगाए थे। 

श्रेयस अय्यर को नहीं मिली है टीम में जगह 
करुण नायर का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। हालांकि आईपीएल के इस संस्करण में उन्होंने एक पारी को छोडक़र ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है। श्रेयस अय्यर का तो आईपीएल के इस संस्करण में प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।

PC: istockphoto
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.