- SHARE
-
खेल डेस्क। ऋतुराज गायकवाड़ (105) और विराट कोहली (102) की शतकीय पारियों के बावजूद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 359 रन का टारगेट रखा था।
जिसे अफ्रीकी टीम ने 49.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है। अफ्रीकी टीम की इस जीत में सबसे अहम भूमिका एडन मार्करम (98 गेंदों में शानदार 110 रन) ने निभाई। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत के एक विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साउथ अफ्रीका की टीम ने एकदिवसीय क्रिकेट में तीसरी बार 350 या उससे अधिक का लक्ष्य हासिल करने में भारतीय टीम की बराबरी की है। भारत भी वनडे क्रिकेट में तीन बार ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी है।
साउथ अफ्रीका की टीम दो बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की उपलब्धि
साउथ अफ्रीका की टीम ने सबसे पहली बार एकदिवसीय क्रिकेट में 350+ रन का लक्ष्य साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया था। उस मैच में अफ्रीकी टीम ने 435 रनों का लक्ष्य हासिल किया था। वहीं दूसरी बार इस टीम ने ये कारनामा कंगारू टीम के खिलाफ ही किया था। साल 2016 में साउथ अफ्रीका ने कंगारू खिलाफ 372 रन का लक्ष्य हासिल किया था। अब अफ्रीकी टीम ने तीसरी बार ये कारनामा आज रायपुर में कर दिया है।
विराट कोहली ने लगाया लगातार दूसरा शतक
इससे पहले मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने 102, गायकवाड़ ने 105,कप्तान केएल राहुल ने 66 रन बनाए थे। विराट कोहली ने लगातार दो मैचों में शतक लगाकर अपने वनडे कॅरियर का 53वां शतक पूरा किया।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें