- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हाल ही में काबुल-नई दिल्ली के बढ़ते संबंधों पर चिंता जताने पर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान जमकर लताड़ा है। भारत के साथ संबंधों पर सवाल उठाने पर अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने पाकिस्तान को निशाने पर लिया है। इससे पाकिस्तान की बोलती बंद हो गई है।
खबरों के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा हाल ही में काबुल-नई दिल्ली के बढ़ते संबंधों पर चिंताने पर मुत्ताकी ने साफ-साफ बोल दिया कि पहले पाकिस्तान ने हम पर टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) को शरण देने का आरोप लगाया था। इसके बाद बीएलए (बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) को दोषी ठहराया। अब भारत को लेकर निशाना बनाने पर मुत्ताकी ने बोल दिया कि अफगानिस्तान और भारत के संबंध केवल राजनीतिक और आर्थिक हैं।
अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने इस संबंध में बोल दिया कि हमारी विदेश नीति पूरी तरह स्वतंत्र है और हमें किसी भी देश से संबंध रखने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि पाक का तो भारत में अपना दूतावास है। वहां राजदूत बैठे हैं। फिर हम भारत से संबंध क्यों नहीं रख सकते? हम संबंध रखेंगे और बढ़ाएंगे भी।
अफगानिस्तान की विदेश नीति इस्लामाबाद से नहीं, काबुल से तय होगी
कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने यहां तक बोल दिया कि अफगानिस्तान की विदेश नीति इस्लामाबाद से नहीं, काबुल से तय होगी। आपको बात दें कि पाकिस्तान की ओर से लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं कि भारत अफगानिस्तान के जरिए उसके अंदर अस्थिरता फैला रहा है। पाकिस्तानी सेना और विदेश मंत्रालय की ओर से इस प्रकार के निराधार आरोप लगाए गए हैं।
PC: jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें