- SHARE
-
खेल डेस्क। ऋतुराज गायकवाड़ (105) के पहले शतक और पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 100) के लगातार दूसरे शतक के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में विशाल स्कोर की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जो रहे इस मैच में भारत ने समाचार लिखे जाने तक 38 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 275 रन बना लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की। विराट कोहली का ये वनडे कॅरियर का 53वां शतक है। इस पारी में विराट कोहली सात चौके और दो छक्के लगा चुके हैं।
वहीं युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने वनडे कॅरियर की सबसे बड़ी पारी खेली। इस पारी उन्होंने केवल 83 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और दो छक्के लगाए। विराट कोहली ने 90 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इससे पहले आज भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में लगातार 20 बार टॉस हारी। वह ऐसा करने वालेी पहली टीम बन गई है।
विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी
तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है। इससे पहले रांची में खेले गए पहले वनडे में भी उन्होंने 135 रन की शतकीय पारी खेली थी। ये उनका वनडे क्रिकेट में 52वां शतक था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के अन्तिम मैच में भी विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मेचों की वनडे सीरीज में पहला मैच 17 रन से जीता था। इस प्रकार भारत की सीरीज में 1-0 की बढ़त है।
PC: espncricinfo
PC: अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें