Asia Cup में अब भारत के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, श्रीलंका को छोड़ा पीछे

Hanuman | Thursday, 25 Sep 2025 12:29:15 PM
India now has a major record in the Asia Cup, leaving Sri Lanka behind.

खेल डेस्क। एशिया कप 2025 के सुपर चार में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से शिकस्त देकर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। इस जीत से टीम इंडिया टी-20 और वनडे फॉर्मेट मिलाकर एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

भारतीय टीम ने इस मामले में श्रीलंका को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय टीम की ये एशिया कप के 70 मैचों में 48वीं जीत है। श्रीलंका ने एशिया कप के 71 मुकाबलों में से 47  में जीत दर्ज की है। 50 से ज्यादा मैच खेलने वाली टीमों में भारत ने सबसे कम मैच हारे हैं। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 18 टी-20 मुकाबलों में से 17वीं बार शिकस्त दी।

बांग्लादेश को एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ एकमात्र   जीत नवंबर 2019 में नई दिल्ली के मैदान पर मिली थी। इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हराया था। भारत ने बुधवार को बांग्लादेश को शिकस्त देकर एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई। 

PC: espncricinfo 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.