- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बांसवाड़ा से राजस्थान के लोगों के बड़ी सौगात देंगे। यहां पर वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने इस संबंध में बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही। पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में होने वाले कार्यक्रम को लेकर एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान में कल होने वाले विकास कार्यक्रम से राज्य के साथ-साथ देश की ऊर्जा सुरक्षा को नई मजबूती मिलने वाली है।
बांसवाड़ा में दोपहर बाद करीब 1.45 बजे 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इनमें एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट्स के साथ ही हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर और जल संरक्षण से जुड़ी योजनाएं भी शामिल हैं। यहां 15,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपने के अलावा पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद का भी सुअवसर मिलेगा।
दिवाली के त्योहार से पहले पीएम मोदी का ये कदम राजस्थान के लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा।
PC: livemint
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें