- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच लम्बे समय से जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अब बड़ा बयान दिया है। वोलोडिमिर जेलेंस्की अब अपना पद छोड़ने का तैयार हो गए हैं। खबरों के अनुसार, जेलेंस्की ने एक वेबसाइट से बात करते हुए बोल दिया कि रूस के साथ युद्ध समाप्त होने के बाद वह पद छोड़ने के लिए तैयार होंगे।
उन्होंने ये भी कह दिया कि मेरा लक्ष्य युद्ध समाप्त करना है, न कि पद के लिए दौड़ना है। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच गत तीन साल से जंग जारी है। दोनों ही पक्ष इस जंग से पीछे हटने को तैयार नहीं है।
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस जंग को रुकावने का अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर चुके हैं, लेकिन ये समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। इस संबंध में डोनाल्ड ट्रंप की रूस के राष्ट्रपति पुतिन और वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात हो चुकी है। ये जंग कब थमेगी, इस संबंध में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
PC: axios