- SHARE
-
खेल डेस्क। भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज उमेश यादव को उनकी पत्नी ने नए साल का तोहफा दिया है। उमेश यादव की तान्या ने बेटी को जन्म दिया है। इससे उमेश यादव पहली बार पिता बन गए हैं।
पिता बनने की जानकारी उमेश यादव ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उमेश यादव ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की एक फोटो शेयर कर लिखा कि यह बेटी है..। फोटो में उनकी बेटी बहुत ही क्यूट नजर आ रही है। बेटी की फोटो शेयर करते ही उन्हें बधाइयां देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पहली बार पिता बनने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उमेश यादव को बधाई दी है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण उमेश यादव सीरीज के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर अब तेज गेंदबाज टी नटराजन को टीम इंडिया में जगह दी गई है।