INDVSWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ ये तेज गेंदबाज करेगा डेब्यू! पहले टेस्ट में दो खिलाड़ियों को मिला था मौका

Samachar Jagat | Thursday, 20 Jul 2023 10:37:47 AM
INDVSWI: This fast bowler will debut against West Indies! Two players got a chance in the first test

इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारतीय टीम की नजरें ‘क्लीन स्वीप’ पर होंगी। इससे पहले मुकाबले में टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से हराया था। एसे में आज से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में एक और भारतीय खिलाड़ी को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

पहले मैच में जहां यशसवी जायसवाल और ईशान किशन को मौका मिला था वहीं इस मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा मुकेश कुमार को मौका दे सकते है। पहला मैच तीन दिन के भीतर ही जीतने वाली टीम में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश तो नहीं है। लेकिन खराब प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को बाहर किया जा सकता है।

साथ ही उनकी जगह मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है। अगर मुकेश को मौका मिलता है तो उनका टेस्ट डेब्यू हो सकता है। लेकिन पिच टर्निंग होने की संभावना है, ऐसे में भारतीय टीम उनादकट की जगह एक और स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल को भी उतार सकती है। 

PC- espncricinfo.com,revsportz.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.