दुबई। आईपीएल-13 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पायी किग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाने के लिए ऑरेंज कप जीत ली है। आईपीएल का मंगलवार को समापन हुआ और मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीत लिया।
पंजाब के कप्तान राहुल ने 14 मैचों में 67० रन बनाये थे और उन्हें दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से ही खतरा था। फाइनल से पहले शिखर के 6०3 रन थे लेकिन फाइनल में वह 15 रन बनाकर आउट हो गए। शिखर के आउट होते ही राहुल के लिए ऑरेंज कैप सुनिश्चित हो गयी।
आईपीएल-13 में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच खिलाड़ी:
लोकेश राहुल (किग्स इलेवन पंजाब)........ 67०
शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स)................ 618
डेविड वार्नर (सनराइजर्स हैदराबाद)........ 548
श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स)................ 519
ईशान किशन (मुंबई इंडियंस).................. 516 (एजेंसी)