KL Rahul: आईपीएल में वापसी करेंगे केएल राहुल, इस बात से मिल रहे संकेत!

Shivkishore | Thursday, 07 Mar 2024 10:49:49 AM
KL Rahul: KL Rahul will return to IPL, indications are coming from this!

इंटरनेट डेस्क। केएल राहुल इस समय टीम इंडिया से दूर हैं और वो भी उस समय जब भारतीय टीम टेस्ट मैच खेल रही है। हालांकि राहुल के बाहर होने का कारण उनकी चोट है और यही वजह हैं की वो इंग्लैंड के खिलाफ जारी मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर  है। केएल राहुल अब लंदन से स्वदेश लौट आए हैं और उन्होंने इस समय नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब शुरू कर दी है।

बता दें की राहुल ने लंदन में चोट संबंधी परामर्श लेने के बाद एनसीए में अपने प्रशिक्षण की तस्वीरें साझा कर आगामी आईपीएल में अपनी वापसी का संकेत दिया है। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘हाय’ कैप्शन के साथ अपने अभ्यास की तस्वीरें साझा कीं है।

बता दें की आईपीएल का अगला सत्र 22 मार्च से शुरू हो रहा है। लखनऊ की टीम 24 मार्च को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। बता दें की आईपीएल के बाद भारतीय टीम जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी। 

pc- hindustan



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.