Jaipur में केवल 38 गेंदों पर पंजाब ने जीता 50 ओवर का मैच, अर्शदीप ने झटके पांच विकेट

Hanuman | Saturday, 03 Jan 2026 12:43:37 PM
 Punjab won the 50-over match in just 38 balls in Jaipur, Arshdeep taking five wickets.

खेल डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में राउंड 5 के मुकाबले में आज सिक्किम को दस विकेट से करारी शिकस्त दी है। जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में खेले गए मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कालिलाना गेंदबाज करते हुए पांच विकेट झटके।

इससे सिक्किम की टीम केवल 75 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में पंजाब ने लक्ष्य केवल 6.2 ओवर्स यानी 38 गेंदों पर ही बिना विकेट गंवाए दस विकेट से जीत लिया। अर्शदीप सिंह ने कुल 10 ओवर्स में 34 रन देने के साथ 5 विकेट हासिल किए। सुखदीप बाजवा और मयंक मारकंडे भी 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।

पंजाब ने इसके साथ ही ये विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ग्रुप-सी में पांच मैचों में चौथी अपने नाम दर्ज की है। पंजाब को अब अपना अपना अगला मैच 6 जनवरी को गोवा की टीम के खिलाफ खेलना है।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.