Sport News : श्रेयस और किशन की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने दक्षिण अफीका को सात विकेट से हराया

Samachar Jagat | Monday, 10 Oct 2022 10:54:01 AM
Sport News : Shreyas and Kishan's brilliant batting helped India beat South Africa by seven wickets

रांची : श्रेयस अय्यर (नाबाद 113) की शतकीय पारी और तीसरे विकेट के लिए इशान किशन (93) के साथ उनकी 161 रन की साझेदारी की बदौलत भारत ने दूसरे एकदिवसीय में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर लिया। श्रृंखला का तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार को दिल्ली में खेला जायेगा। मोहम्मद सिराज (10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट पर 278 रन पर रोकने के बाद 25 गेंद बाकी रहते तीन विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाकर मैच जीत लिया।

श्रेयस ने 111 गेंद की नाबाद पारी में 15 चौके जड़ एकदिवसीय करियर का दूसरा शतक लगाया तो वहीं अपने घरेलू मैदान में किशन ने 84 गेंद की आक्रामक पारी में चार चौके और सात छक्के जड़े। किशन के आउट होने के बाद श्रेयस ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन (नाबाद 30 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 73 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्कराम (79) और रीजा हेंड्रिक्स (74) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी के दम पर चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। हेंड्रिक्स ने 76 गेंद की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया जबकि मार्कराम ने 89 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का जड़ा। शानदार लय में चल रहे डेविड मलान 34 गेंद में 35 रन पर नाबाद रहे।

भारतीय गेंदबाजों ने मैच के शुरुआती और आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की जिसमें सिराज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। वाशिगटन सुंदर (60 रन पर एक विकेट), पदार्पण कर रहे शाहबाज अहमद (54 रन पर एक विकेट), कुलदीप यादव (49 रन पर एक विकेट) और शारदुल ठाकुर (36 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने भारत को सधी शुरुआत दिलायी । धवन 13 रन बनाकर छठे ओवर में वेन पार्नेल (44 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हुए। गिल ने दूसरे छोर से कुछ शानदार चौके लगाये लेकिन नौवें ओवर में वह कागिसो रबाडा (59 रन पर एक विकेट) की गेंद पर 26 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

किशन ने रबाडा के खिलाफ चौका जड़कर खाता खोला तो वहीं श्रेयस ने पार्नेल के खिलाफ 10वें ओवर में चौका जड़कर हाथ खोला। किशन पारी की शुरुआत में संभल कर खेल रहे थे तो वहीं अय्यर ने इस दौरान तेजी से रन जुटाये। किशन ने 19वें और 21वें ओवर में महाराज की गेंद पर तीन छक्के जड़ अपने स्ट्राइक रेट को बेहतर किया। पारी के 26वें ओवर में किशन ने मार्कराम की गेंद पर एक रन लेकर 60 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया तो वहीं अगली गेंद पर श्रेयस ने चौका जड़कर 47 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के बाद किशन ने और आक्रामक रूख अपनाते हुए फोर्टिन (27वां ओवर) की गेंद को दर्शकों के पास पहुंचाने के बाद 32वें ओवर में नोर्खिया की लगातार गेंदों में चौका और दो छक्के जड़े।

फोर्टिन के खिलाफ एक और छक्का लगाने के चक्कर में वह हेंड्रिक्स को कैच थमा बैठे और शतक से चूक गये।  श्रेयस ने 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर 103 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा किया। उन्होंने 46वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नोर्खिया के खिलाफ चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी। सैमसन ने 36 गेंद की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व कर रहे केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अनुभवी क्विंटन डिकॉक ने पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज के खिलाफ शानदार चौका जड़ा लेकिन इस गेंदबाज ने अपने दूसरे ओवर की शुरुआती गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया।

सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान (25) और हेंड्रिक्स ने इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी। हरफनमौला शाहबाज ने 10वें ओवर में मलान को पगबाधा कर एकदिवसीय करियर का पहला विकेट झटका। इस वामहस्त स्पिन गेंदबाज की अपील को मैदान अंपायर ने ठुकरा दिया था लेकिन रिव्यू के बार उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा। हेंड्रिक्स ने 12वें ओवर में कुलदीप यादव के खिलाफ चौका लगाया जिसके बाद इस ओवर में टीम का पचासा पूरा हुआ। हेंड्रिक्स और मार्कराम इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी करते हुए बीच-बीच में गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाते रहे, जिससे टीम की रन गति में सुधार हुआ और 21 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 100 रन पूरे कर लिये।

हेंड्रिक्स ने पारी के 26वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शाहबाज के खिलाफ एक रन लेकर एकदिवसीय करियर का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया उन्होंने अगले ओवर में कुलदीप के खिलाफ पारी का पहला छक्का जड़ा।मार्कराम के खिलाफ 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर आवेश की अपील पर अंपायर ने आउट दे दिया लेकिन रिव्यू का सहारा लेने के बाद वह बच गये। रिप्ले में दिखा कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लिये बगैर विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में गयी थी। उन्होंने अगली गेंद पर एक रन लेकर 64 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। एकदिवसीय में यह उनका पांचवां अर्धशतक है। अगली ही गेंद पर हेंड्रिक्स ने चौका लगाकर मार्कराम के साथ 107 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरी की।

मार्कराम ने भी इसके बाद वाशिगटन सुंदर की गेंद को दर्शकों के पास पहुंचाकर अपना पहला छक्का लगाया। खतरनाक होती इस साझेदारी को सिराज ने हेंड्रिक्स को आउट कर तोड़ा। क्रीज पर आये क्लासेन ने सुंदर के खिलाफ चौका और फिर शाहबाज के खिलाफ छक्का जड़ आक्रामक रूख दिखाया। 37वें ओवर में उनके चौके से दक्षिण अफ्रीका ने 200 रन पूरे किये। उन्होंने इसके बाद कुलदीप के खिलाफ अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाया लेकिन इस गेंदबाज ने ओवर की आखिरी गेंद पर अपनी फिरकी में उन्हें फंसा लिया। क्लासेन ने 26 गेंद में 30 रन बनाये। सुंदर ने अगले ओवर में मार्कराम को चलताकर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलायी। कप्तान शिखर धवन ने डाइव लगाकर उनका शानदार कैच लपका। इस विकेट से दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 215 रन से पांच विकेट पर 215 रन हो गया।

शानदार लय में चल रहे डेविड मिलर ने 40वें ओवर में सुंदर और 41वें ओवर में कुलदीप के खिलाफ चौका लगाया लेकिन क्रीज पर उनके जोड़ीदार वेन पार्नेल रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे। शारदुल ठाकुर ने 47वें ओवर में श्रेयस अय्यर के हाथों पार्नेल की 22 गेंद में 16 रन की पारी को खत्म किया। मिलर ने 49वें ओवर में शारदुल के खिलाफ लगातार दो चौके जड़ बल्ले से बाउंड्री के 41 गेंद के सूखे को खत्म किया। सिराज ने आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन दिये और कप्तान महाराज (पांच रन) को बोल्ड किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 26 रन बना सकी। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.