T-20 World Cup 2021 : आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के सुपर-12 क्वालीफाइंग मुकाबले श्रीलंका का विजयी आगाज, नामीबिया को 39 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से दी मात, इस खिलाड़ी ने झटके सर्वाधिक विकेट ?

Samachar Jagat | Monday, 18 Oct 2021 11:16:42 PM
T-20 World Cup 2021  :  Sri Lanka's winning start in the ICC Twenty20 Cricket World Cup Super-12 qualifying match, defeating Namibia by 7 wickets with 39 balls to spare, this player took the most wickets?

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी ट्वेंटी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप के सुपर-12 के क्वालीफाइंग मुकाबले में आज चौथे मैच में श्रीलंका ने टूर्नामेंट शानदार आगाज करते हुए नामिबिया को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नामीबिया की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में मात्र 96 रनों पर आलआउट हो गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने आसानी के साथ 13.3 ओवरों में ही तीन विकेट पर 100 रन बनाकर मैच अपने नाम किया और सुपर-12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जारी रखा। श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। 

 

A roaring start for Sri Lanka in their #T20WorldCup 2021 campaign ????#SLvNAM | https://t.co/0Th6K2IchA pic.twitter.com/5IvVk9vsUX

— ICC (@ICC) October 18, 2021

आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार, नामीबिया की ओर से सर्वाधिक 29 रनों की पारी क्रेग विलियम ने खेली। वहीं कप्तान गेरार्ड ईरेसमस ने 19 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से महीश तीक्ष्णा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके। लाहिरु कुमार और वानिंदु हसरंगा को 2-2 सफलता मिली। वहीं करुणारत्ने और चमीना ने एक-एक विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर नीशांका पांच रन और कुसल परेरा मात्र 11 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। दिनेश चांदीमल के रूप में मात्र 5 रन बनाकर टीम को एक और झटका लगा। श्रीलंका के 26 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद अविष्का फर्नांडो और भानुका राजपक्षे ने एक भी विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को जीत दिलाकर लौटे। अविष्का ने 30 और राजपक्षे ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली।  

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.