- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज एक बार फिर से क्रिकेट का बड़ा मुकाबला होने वाला है। आज दोनों देशों की टीमें अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज दोपहर 1:00 बजे से जिम्बाब्वे के बुलावायो में शुरू होगा। यह दोनों टीमों का ये लीग स्टेज का आखिरी मैच है। आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने दो शुरुआत दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप-बी में टॉप पर जगह बनाई है।
इस मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के पास सरफराज खान और शुभमन गिल के रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। वैभव ने अभी तक1047 रन बनाए हैं। जबकि सरफराज खान के 1080 रन बनाए थे। ऐसे में वैभव को सरफराज से आगे निकलने के लिए अब केवल 33 रन की जरूरत है। इस मुकाबले में 102 रन बनाने पर वैभव सीनियर क्रिकेटर शुभमन गिल के 1149 यूथ वनडे रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। इस कारण मैच में सभी की नजरें एक बार फिर से वैभव सूर्यवंशी पर होंगी।
आयुष म्हात्रे की फॉर्म अभी चिंता का विषय
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे की फॉर्म अभी चिंता का विषय बना हुआ है। उनका बल्ला अभी तक टूर्नामेंट में खामोश ही रहा है। अमेरिका के खिलाफ पहले मुकाबले में आयुष म्हात्रे केवल 19 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 6 रन ही बनाने में सफल रहे। आयुष म्हात्रे इस मैच में शानदार प्रदर्शन का फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे। अंडर-19 स्तर पर भारत और न्यूजीलैंड के हेड-टू-हेड आंकड़ों में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 20 मुकाबलों में भारत को 17 में जीत मिली है। न्यूजीलैंड ने केवल 3 मैच जीते हैं।
PC: espncricinfo