WI vs AFG: वेस्टइंडीज-अफगानिस्तान टी20 सीरीज में बना ये अनोखा विश्व रिकॉर्ड

Hanuman | Friday, 23 Jan 2026 03:58:32 PM
WI vs AFG: This unique world record was set in the West Indies-Afghanistan T20 series

खेल डेस्क। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेली गई टी20 सीरीज में अनोखा विश्व रिकॉर्ड बना है। तीन मैचों की इस सीरीज में दो गेंदबाजों ने हैटि्रक बनाई है। ऐसा आईसीसी के फुल मेंबर देशों के बीच खेली गई द्विपक्षीय टी20 सीरीज में पहली बार हुआ है।

गुरुवार को खेले गए तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के स्पिनर शामर स्प्रिंगर ने 19वें ओवर में हैट्रिक बबनाई। इससे पहले इसी सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान ने हैट्रिक अपने नाम की थी।

अफगानिस्तान ने तीन मैचों की इस टी20 सीरीज को 2-1 से जीता। गुरुवार को खेले गए मैच में     शामर ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज, दूसरी गेंद पर राशिद खान और तीसरी गेंद पर उन्होंने शाहिदुल्लाह को आउट कर अपनी पहली हैट्रिक पूरी की। मैच में उन्हें शामर सेदीकल्लाह अटल को भी विकेट मिला। इसके साथ ही शामर स्प्रिंगर ने चार ओवरों में 20 रन देकर चार विकेट लिए। ये मैच वेस्टइंडीज ने जीता।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.