IND vs NZ: भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का विश्व रिकॉर्ड, रच दिया है ये इतिहास

Hanuman | Saturday, 24 Jan 2026 08:50:56 AM
IND vs NZ: India breaks Pakistan's world record, creates history

खेल डेस्क। कप्तान सूर्यकुमार यादव (नाबाद 82) और इशान किशन (76) की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज करवा लिया है।

इस मैच में टीम इंडिया को 209 रनों का टारगेट मिला था और जिसे केवल 15.2 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम फुल मेंबर्स टीमों के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा गेंद रहते हुए 200 प्लस टारगेट को चेज करने वाली टीम बन गई। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज था। पाकिस्तान ने साल 2025 में ऑकलैंड में खेले गए टी20 मैच में 205 रनों के लक्ष्य को 24 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया था। अब टीम इंडिया ने पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीका को इस मामले में छोड़ा पीछे

वहीं भारतीय टीम ने 200 प्लस रनों के टारगेट को चेज करने के मामले में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है। भारतीय टीम ने छठी बार ये कारनामा किया है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 200 प्लस रनों के टारगेट को चेज करने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम दर्ज है, जिसने अब तक 7 बार ऐसा किया है। साउथ अफ्रीका की टीम अब 5 बार इस कारनामे को करने के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने दूसरी बार किसी टी20 मुकाबले में 209 रनों का लक्ष्य चेज करने में सफलता हासिल की है।

PC: espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2026 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.