IPL 2025 के बचे हुए मैचों में खेल सकेंगे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर, बोर्ड ने लिया ये फैसला

Hanuman | Friday, 16 May 2025 09:26:56 AM
West Indies cricketers will be able to play in the remaining matches of IPL 2025, the board took this decision

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 कल से फिर से शुरू होने वाला है। शनिवार को आरसीबी और कोलकाता के बीच बेंगलुरु में मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के खिलाडिय़ों को लेकर बड़ी खबर आई है।

खबर ये है कि वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में खेलते नजर आएंगे। आईपीएल के इस संस्करण को लेकर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड यानी सीडब्ल्यूआई ने बड़ा फैसला लेते हुए बीसीसीआई का साथ दिया है। 

इंडियन प्रीमियर लीग के इस संस्करण के बचे हुए मैचों के दौरान वेस्टइंडीज की टीम को दो वनडे सीरीज खेलनी हैं, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों को खेलने की छूट देने का निर्णय लिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से आईपीएल की कई टीमों को राहत मिली है। आईपीएल की कई टीमों की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाड़ी खेल रहे हैं।

PC: hindi.oneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.