पेट्रोल डीजल नहीं बल्कि केरोसीन से चलती है ये बाइक

Samachar Jagat | Monday, 14 Nov 2016 02:37:30 PM
Diesel, kerosene, petrol, rather than moving the bike

नई दिल्ली। आपनें पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहन तो देखे होगें। लेकिन कभी ये नहीं सुना डीजल या केरोसीन से मोटरसाइकिल का चलना। सुननें में जरुर अकल्पनाशील लगें लेकिन ये मुमकिन करके दिखाया है। जी हां एक ऐसी बाइक को निर्मित किया है जो चलेगी केरोसीन से। हम बात कर रहे है दुनिया की पहली टर्बाइन पावर्ड सुपरबाइक एमटीटी Y2K  सुपरबाइक।

इन दमदार फीचर्स के साथ भारत में दस्तक देगी हुंडई की i30

कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,50,0000 डॉलर से 1,85,000 डॉलर यानि लगभग 1 करोड़ रुपए से लेकर 1 करोड़ 22लाख रुपए तक हो सकती है।         

नजर डाले इसके इंजन पर तो इसमें रोल्स रॉयस एलिसन 250 सी20 सीरीज गैस टर्बाइन इंजन लगाया गया है। यह दमदार इंजन 420 एचपी का जबर्दस्त पावर देता है। इसके इंजन को 2 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम को शामिल किया गया है।

फिएट की ये जीप किसी सुपर कार से कम नहीं जानिए इसके दमदार फीचर्स के बारे में...

रफ्तार की बात करें तो इसकी अधिकत्तम रफ्तार 400किमी प्रतिघंटे की है। कंपनी नें इसमें 34 लीटर का बड़ा फ्यूट टैंक दिया है। वहीं इस बाइक के रिजर्व टैंक की बात करें तो वहीं 6 लीटर का है।

युवाओ को आकर्षित करती है अवेंजर की ये बाइक्स

जाने! लड़को की पहली पसन्द 'Bad Girls' क्यूँ होती है....

विंटर्स में ऐसे बचाए अपनें गुलाबी होंठों को फटनें से



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.