नोटबंदी के बाद जनधन खातों में जमा हुए 21 हजार करोड़

Samachar Jagat | Wednesday, 23 Nov 2016 07:25:18 PM
21 thousand crore deposited in jandhan accounts after the demonetization

सरकार के नोटबंदी के कदम के बाद जनधन खातों में भारी उछाल देखने को मिला है. इन खातों में 21,000 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि जमा कराई गई है.

सूत्रों ने बताया कि बीते 13 दिन में बैंकों में जनधन खातों में भारी राशि जमा कराई जा रही है. इन खातों की जमाओं में 21,000 करोड़ रुपये की बढोतरी दर्ज की गई है.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की जिसके तहत 500 व 1000 रुपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया.

इसके बाद जिन राज्यों में सर्वाधिक जमाएं देखने को मिली हैं, उनमें ममता बनर्जी के शासन वाला पश्चिम बंगाल अव्वल है. इसके बाद कर्नाटक का नंबर आता है.


निकासी के बाद इन खातों में कुल जमा या बकाया 66,636 करोड़ रुपये है. वहीं, नौ नवंबर को इस तरह के लगभग 25.5 करोड़ बैंक खातों में जमाएं 45,636.61 करोड़ रुपये थीं.

उल्लेखनीय है कि देश में बैंकिंग को बढ़ावा देने के लिए 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की गई थी. इस तरह के खातों में अधिकतम 50,000 रुपये जमा करवाए जा सकते हैं.



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.