अंतरराष्ट्रीय वाई-फाई के लिए बीएसएनएल का टाटा कम्युनिकेशंस से करार

Samachar Jagat | Saturday, 14 Jan 2017 04:04:10 AM
BSNL Partners Tata Communications to Give Users 44 Million Wifi

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवाएं देने वाली सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने ग्राहकों को वैश्विक स्तर पर वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के साथ आज करार किया।

इस मौके पर बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि टाटा कम्युनिकेशंस के साथ मिलकर वैश्विक स्तर पर अपने ग्राहकों को वाई-फाई सेवा उपलब्ध कराने वाली बीएसएनएल देश की पहली दूरसंचार कंपनी बन गई है। उन्होंने कहा कि अब बीएसएनएल के ग्राहक दुनिया के 100 देशों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों और रेलवे सहित 4.4 करोड़ वाई फाई हॉटस्पॉट का उपयोग कर सकेंगे।

इस सेवा के उपयोग के लिए बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को वाई-फाई प्लस पर सिर्फ एकबार स्वयं को रजिस्टर करना होगा उसके बाद जहाँ-जहाँ टाटा कम्युनिकेशंस या उसके साझेदारों का वाई-फाई हॉटस्पॉट होगा उसे स्वत: कनेक्शन मिल जाएगा। उपभोक्ता को एक देश से दूसरे देश में जाने पर भी दुबारा लॉगइन करने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए विदेशों में भुगतान करने की जरूरत नहीं हीगी और उसका भुगतान देश में करना होगा।

बीएसएनएल के अभी 9.43 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं और 1.38 करोड़ बेसिक फोनधारक हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.