सोना 100 रुपए और चांदी 655 रुपए कमजोर

Samachar Jagat | Friday, 26 Aug 2016 04:13:33 PM
Gold and silver by Rs 100 to Rs 655 vulnerable

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 100 रुपए टूटकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 31150 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 655 रुपए लुढ़ककर आठ महीने के निचले स्तर 44420 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए टूटकर 31150 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। यह 17 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतना ही गिरकर 31000 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,300 रुपए पर टिकी रही।

ट्रेन यात्रियों को 31 अगस्त से मिलेगा यात्रा बीमा कवर, प्रीमियम 92 पैसे

चांदी हाजिर 655 रुपए की गिरावट के साथ 44420 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। यह इसकी लगातार दूसरी दैनिक गिरावट तथा 30 जून के बाद का निचला स्तर है। चांदी वायदा भी 630 रुपए गिरकर 43860 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और सिक्का बिकवाली के दाम क्रमशः 75 हजार तथा 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

भारतीय परिवारों में वस्तुओं को बेकार में जमा करते रहने चलन लगातार बढ़ रहा है: सर्वे

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे:-

सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)-----------31,150 रुपए
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)------------31,000 रुपए
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)----------44,420 रुपए
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम)----------43,860 रुपए
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)----------75,000 रुपए
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)--------76,000 रुपए
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)----------------24,300 रुपए

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.