सोना 25 रुपए चमका, चांदी 300 रुपए मजबूत

Samachar Jagat | Tuesday, 20 Sep 2016 04:42:02 PM
Gold shone Rs 25, silver Rs 300 strong

नई दिल्ली। स्थानीय मांग में मामूली सुधार से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रुपए चमककर 31,175 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 300 रुपए चमककर डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 45,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वैश्विक तेजी के साथ चांदी की स्थानीय मांग भी अच्छी रही। इससे चांदी हाजिर 300 रुपए चमककर 45,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

पेट्रो ईंधनों पर तेल मार्केटिंग कंम्पनियों की अंडर रिकवरी 61.87 प्रतिशत घटी

यह 09 सितंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है, दो दिन में यह 825 रुपए चढ़ चुकी है। चांदी वायदा भी 725 रुपए की छलांग लगाकर 46,155 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी की चमक सिक्कों में भी दिखी, सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार चढ़कर क्रमशः 76 हजार तथा 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा बोले गए।

रोजगार में भारत सेवा क्षेत्र की है 28 प्रतिशत हिस्सेदारी

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे :

सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)-----------31,175 रुपए
सोना बिटुर (प्रति दस ग्राम)------------31,025 रुपए
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)----------45,800 रुपए
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम)----------46,155 रुपए
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)----------76,000 रुपए
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)--------77,000 रुपए
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)---------------24,400 रुपए

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.