GST लागू होने से रोजगार के अवसरों में होगी वृद्धि: CBEC

Samachar Jagat | Tuesday, 30 Aug 2016 12:06:41 PM
GST implementation will increase employment opportunities: CBEC

नई दिल्ली। केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) का कहना है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से महंगाई तो कम होगी ही साथ ही रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। वहीं जीएसटी लागू होने से करों का एकीकरण, विकास में वृद्धि, देश भर में एक बाजार का सृजन और अनुपालन आसान हो जाएगा।

रोजगार के नए अवसरों में हो रही है बढ़ोतरी

सीबीईसी ने जीएसटी से लागू होने पर महंगाई बढ़ने की आम लोगों की आशंकाओं के बीच अखबारों में जीएसटी को लेकर विज्ञापन प्रकाशित किया जिसमें उसने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। देश में एकीकृत आम बाजार बनने से विदेशी निवेश तथा मेक इन इंडिया अभियान को बढावा मिलेगा। आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने से रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे। कर में छूट, एकमुश्त कर भुगतान योजना से छोटे खुदरा विक्रेताओं के एक बड़े वर्ग का माल उपभोक्ताओं के लिए सस्ता हो जाएगा।

वेलस्पन करेगी बाह्य लेखापरीक्षक की नियुक्ति



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.