राजस्थान में आईएसआईएस का एजेंट गिरफ्तार

Samachar Jagat | Wednesday, 16 Nov 2016 09:27:09 PM
ATS arrests ISIS Agent in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान में सीकर जिले के फतेहपुर से इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एण्ड सीरिया (आईएसआईएस) आतंकवादी संगठन के एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया है।
आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के महानिरीक्षक बीजू जॉर्ज जोसेफ ने आज यहां मीडिया को यह जानकारी दी। श्री जोसेफ ने बताया कि आईएसआईएस के एजेंट जमील अहमद को एक सूचना पर एटीएस ने सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र से आज गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि जमील भारत एवं बंगलादेश में आईएसआईएस के लिए धन की व्यवस्था करता था और सीरिया, लेबनान एवं तुर्की में आईएसआईएस के लिए पैसा भेजता था। जमील ने भारत एवं बंगलादेश के कई युवा लोगों को फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं ट््िवटर से आईएसआईएस के लिए काम करने के लिए जोड़ रखा था और ये लोग आईएसआईएस जेहादियों तक रुपए पहुंचाने के लिए जमील को पैसा उपलब्ध कराते थे।
उन्होंने बताया कि जमील दस दिन पहले ही भारत आया था। जमील से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह कई बार आईएसआईएस के लिए हवाला के जरिए पैसा भेज चुका है। जमील दुबई में एक फाईनेंस कंपनी में मैनेजर हैं तथा एमबीए किया हुआ है। उन्होंने बताया कि जमील से एटीएस पूछताछ कर रही है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.