सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भांड़ाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार सीरक पुलिस ने एक होटल में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का भाड़ाफोड़ करते हुए चार कालगर्ल्स सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कई दिनों से इस होटल में देह व्यापार करने की शिकायतें मिल रही थी।
इन शिकायतों पर बुधवार देर शाम पुलिस ने फतेहपुर रोड पर स्थित होटल एन एन पैलेस पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान तीन-चार कमरों की तलाशी ली तो उन कमरों में कुछ युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले। इस कार्रवाई में पुलिस ने होटल मालिक, होटल संचालक और तीन दलालों के साथ चार कालगल्र्स सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में होटल मालिक जितेन्द्र जाट, होटल को लीज पर चलाने वाले सुनील बलाई, होटल में लड़कियों की बुकिंग करने वाले विक्रम राजपूत, मनोज माली, शेख हसमत मुस्तफा, कालगर्ल सपना भट्टी, सपना बानो, कशीश, जोया, प्रदीप बलाई, मोहम्मद इमरान, ईकराम और अनवर रंगरेज है। ये सभी वेश्यवृति में लिप्त है।
बाहर से बुलाते थे कालगर्ल्स
जानकारी के अनुसार दलाल दिल्ली, फरीदाबाद और आस पास के इलाकों की कालगर्ल्स को यहा बुलाते थे। आरोपी इस होटल में कई दिनों कई दिनों से वेश्यावृति का धंधा कर रहे थे और अपने कस्टमरों के लिए बाहर से लड़किया यहा बुलवाते थे।
कर्ज से परेशान किसान ने संसद भवन के बाहर जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास
3 रुपए के लालच में तीन हजार का जुर्माना
बीसलपुर लाइन फूटी, कई घरों में भरा पानी