कौन बनेगा राजस्थान यूनिवर्सिटी का सरताज, फैसला आज

Samachar Jagat | Wednesday, 31 Aug 2016 01:03:02 PM
Who will be the lord of Rajasthan University decided today

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज एपेक्स पदों के लिए चुनाव हो रहे है। स्टूडेंट्स बड़े उत्साह के साथ वोट देते नजर आ रहे है। आपको बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी और एनएसयूआई के साथ 2 निर्दलीयों के कारण मुकाबला रोचक हो गया है। पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है, लेकिन चौथे प्रत्याशी ने भी तीनों के पसीने ला दिए हैं। 

कैम्पस में अपेक्स के 4 पदों के लिए कुल 24, 351 वोटर्स द्वारा वोट डाले जाएंगे।  अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से अखिलेश पारीक, एनएसयूआई से त्रिशला चौधरी, एबीवीपी बागी सूर्य भारद्वाज और अंकित धायल निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। एसएफआई से अशोक कस्वां चुनावी मैदान में हैं।

इसके अलावा बलराम मीणा, मोहम्मद इरफान और मुकेश कुमार शर्मा कैम्पस में जोर लगा रहे हैं। असल में कड़ा मुकाबला हर बार एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच ही होता है, लेकिन इस बार एबीवीपी के 2 बागियों ने दोनों संगठनों का चुनावी गणित बिगाड़ दिया है। ऐसे में बुधवार शाम को चुनाव के बाद आने वाला परिणाम किस रंग का होगा, इस पर केवल कयास ही लगाए जा सकते हैं।

-कैम्पस में कुल वोट :  राजस्थान यूनिवर्सिटी में कुल 24,351 मतों में से 7500-8000 जाट, 4000 मीणा, 1500 गुर्जर, राजपूत 2000, ब्राह्मण 2000, एससी 4500, मुस्लिम 1500 और अन्य जातियों के 1000 वोट हैं। महारानी कॉलेज में 6690 वोटर, कॉमर्स कॉलेज में 4160, राजस्थान कॉलेज 3358, महाराजा कॉलेज 2638, लॉ कॉलेज फस्र्ट 590, लॉ कॉलेज सैकंड 756,फाइव इयर लॉ कॉलेज 510, डिपार्टमेंट स्टूडेंट्स 5649 वोटर हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.